सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर सियासी तनातनी जारी है.
संसद (Parliament) में गुरुवार (15 दिंसबर) को भी हंगामे के आसार है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. बुधवार को भी चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा से 17 विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया. इसमें कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, MDMK, CPI, जदयू, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और TDP समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल रहे.
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत चीन सौनिकों की बीच हुई हिंसक झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया था. राजनाथ सिंह ने कहा था कि, भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को LAC से खदेड़ा था. रक्षा मंत्री के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया था. कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष दल सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार है.
चीन मुद्दे को लेकर विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. विपक्ष के रवैये को देखते हुए आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और उप-सभापति हरिवंश ने विपक्ष को भरोसा दिलाया था कि तवांग मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान के बाद उस पर चर्चा होगी लेकिन सरकार बाद में इससे मुकर गई. इसके बाद नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
वहीं, तवांग मुद्दे को लेकर लोकसभा में भी विपक्ष एकजुट दिखाई दिया. कांग्रेस सांसद सोनिया गाांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों और टीएमसी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बुधवार को जैसे ही प्रश्नकाल समाप्त हुआ, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारत-चीन हालात पर चर्चा की मांग की.
HTP News.