बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे.
तेजस्वी यादव को अक्सर बिहार के भविष्य का नेता बताने वाले नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा में ये कहा था कि "तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन 2025 का चुनाव लड़ेगा."
सोमवार को नीतीश ने कहा था, "हम लोग इतना तो कर ही दिए हैं. बाकी जो होगा वो तेजस्वी जी करते रहेंगे, करवाते रहेंगे. कोई दिक़्क़त वगैरह नहीं होगी. कोई आपस में झंझट कराना चाहे तो उलझना नहीं है. आपस में एकजुटता रखना है."
अपने डिप्टी तेजस्वी के लिए महज़ 24 घंटे के अंतराल पर नीतीश कुमार के दिए इन बयानों को लेकर राज्य की राजनीति गरम हो गई है.
HTP News.