क्यों कर्नाटक में भी ' श्रद्धा ' जैसा हत्याकांड , पहले किया पिता का कत्ल , फिर लाश को 30 टुकड़ों में काट डाला ?
महज 20 साल का है आरोपी बेटा
दिल दहला देने वाली यह वारदात कर्नाटक के बागलकोट जिले की है . जहां मुधोल इलाके में आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर लाश को 30 टुकड़ों में काट डाला और फिर उन्हें बोरवेल में ठिकाने लगा दिया . आरोपी की उम्र 20 साल बताई जा रही है .
नशे में मारपीट करता था परशुराम
यह वारदात बीती 6 दिसंबर की है . आरोपी बेटे की पहचान विठ्ठल के तौर पर हुई है , जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस के मुताबिक , विठ्ठल ने पूछताछ में बताया कि जब भी उसका पिता परशुराम शराब के नशे में होता था , तो वह अपने बेटे पर हमला करता था . उसके साथ मारपीट करता था .
पिटाई से नाराज होकर किया था पिता पर हमला
6 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ था . परशुराम ने शराब के नशे में फिर से विठ्ठल की पिटाई की . इस बात पर विठ्ठल को बहुत गुस्सा आ गया . उसने गुस्से में ही अपने पिता को एक रॉड से मारना शुरू कर दिया , इस दौरान परशुराम ये झेल नहीं सका और उसकी मौत हो गई . अब उसका मुर्दा जिस्म घर में जमीन पर पड़ा था और विठ्ठल की सांसे तेजी से चल रही थी . उसका दिल दुगनी रफ्तार से धड़क रहा था .
HTP News.